US Capitol Breach: देखिए सिर्फ 6 घंटे में कैसे बर्बाद हो गया 231 साल पुराना लोकतंत्र? | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 07 Jan 2021 10:51 PM (IST)
राष्ट्रपति चुनाव 2020 के नतीजों को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में जबरदस्त हिंसा और हंगामा किया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने काफी जद्दोजहद के बाद भीड़ को तीतर –बीतर करने में सफलता हासिल की. लेकिन इस दौरान चार की मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने 52 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी सीनेट ने एरिजोना में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत का दावा खारिज कर दिया है. सीनेट ने जो बाइडेन को ही एरिजोना को विजेता माना है. वहीं अमेरिकी संसद ने भी बाइडेन को विजेता घोषित कर दिया है.