Arvind Kejriwal ने PM वाली महत्वाकांक्षा फिर पा ली ? फिर मन में PM वाला लड्डू? | Masterstroke
अरविंद केजरीवाल के मन में एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब पल रहा है... उन्हें लग रहा है कि विपक्ष कमजोर है, कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है.. तो ऐसे हालात में वो विपक्ष का प्रधानमंत्री का चेहरा बन सकते हैं... देश में 2024 में चुनाव होने हैं.. और उससे पहले ये बहस कई बार होगी कि बिखरे हुए विपक्ष का प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा.. क्योंकि इस लिस्ट में बहुत से नाम हैं.. सबसे पुरानी पार्टी के राहुल गांधी हैं... बहुत दिनों से ममता बनर्जी भी खुद को 2024 के प्रोजेक्ट कर रही हैं... उधर नीतीश कुमार को भी कुछ पार्टियां विपक्ष का पीएम का चेहरा बनाने की कोशिश में है.. तो अरविंद केजरीवाल खुद को ही प्रोजेक्ट कर रहे हैं... लेकिन इन सभी नेताओं के लिए सेम पेज पर आना बहुत बड़ी चुनौती है... विपक्ष के बीच एक राय बनना बहुत मुश्किल है.. आज हम इसी पर बात करेंगे. लेकिन पहले अरविंद केजरीवाल के मन में फूटा PM वाला लड्डू देख लीजिए..