Kashmir : Terror के बदलते टारगेट की पड़ताल | Masterstroke
ABP News Bureau | 26 May 2022 11:08 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की कीमत पूरा देश लंबे वक्त से चुका रहा है. वैसे तो पिछले कुछ समय से सरकार इस समस्या के स्थाई इलाज में जुटी है लेकिन इसकी वजह से आतंकियों में जबरदस्त बौखलाहट भी है. नतीजा ये कि वो टारगेट किलिंग करने लगे हैं. मामला अमरीन की हत्या को हो या राहुल भट्ट का. लगता यही है कि इस मोडस ऑपरेन्डाई के जरिए आतंकी एक बार फिर दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं. देखिए Abp News की खास Show Masterstoke में.