Kanpur Encounter: शहीदों के परिवार की मदद को यूपी सरकार के मंत्री ने बनाया 'Event', देखिए
एबीपी न्यूज़ | 08 Jul 2020 11:03 PM (IST)
कानपुर मुठभेड़ में झांसी के सुल्तान सिंह ने भी बलिदान दिया. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री मंगलवार को झांसी पहुंचे. अग्निहोत्री ने बलिदानी सिपाही के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक मदद के रूप में दिया लेकिन इस मदद को उन्होंने इवेंट में बदल दिया.