Joe Biden के शपथ ग्रहण पर Trump समर्थकों के हमले का साया | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 19 Jan 2021 10:54 PM (IST)
1460 दिनों तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहने के बाद आखिरकार डॉनल्ड ट्रंप कल पद से हट जाएंगे. कल अमेरिका में जैसे ही घड़ी की सुई दिन के 12 बजाएगी, डॉनल्ड ट्रंप आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं रहेंगे. लेकिन ट्रंप ने जाते जाते अमेरिका को जो डराया है, वो पूरी दुनिया देख रही है. इस वक्त पूरी दुनिया में अमेरिका के इसी डरे हुए चरित्र पर बात हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में आतंकवादी घटना का डर तो हमेशा से रहा है, लेकिन ये पहली बार है कि इस बार डर अपने ही राष्ट्रपति के समर्थकों से है.