क्या उम्र से कोरोना संक्रमण का रिश्ता है... किस उम्र में कितना खतरा ? Master stroke
ABP News Bureau | 06 Apr 2020 11:21 PM (IST)
देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. लोग प्रार्थना कर रहे हैं जल्द से जल्द ये संकट भारत और सारी दुनिया पर से टल जाये. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4281 मामलों में से 3851 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और जबकि एक देश से बाहर जा चुका है. अबतक 111 लोगों की मौत हो चुकी है.