केरल में कोरोना फिर मचा रहा कोहराम, क्या बकरीद पर दी गई छूट है वजह ? | मास्टर स्ट्रोक | 28 July 2021
ABP News Bureau | 28 Jul 2021 10:26 PM (IST)
बात उस खतरे की, जिसने पिछले डेढ़ साल से पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है. हम कोरोना की बात कर रहे हैं, जिसकी तीसरी लहर का खतरा देश में दिखाई दे रहा है... और ऐसा माना जा रहा है कि केरल में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, क्योंकि जितने केस पूरे देश में आ रहे हैं, उसके 51 प्रतिशत केस अकेले केरल से आ रहे हैं... केरल में पिछले 103 दिनों में से सिर्फ 7 दिन ही ऐसे रहे हैं, जब केस 10 हजार से नीचे आए हों... नहीं तो लगातार केस 10 हजार से ऊपर ही आ रहे हैं... केरल पर आरोप ये लग रहा है कि बकरीद पर लॉकडाउन में छूट देने से ही ये केस बढ़ रहे हैं, लेकिन क्या वाकई ऐसा है?