कैसा होगा 2047 का भारत ? क्या है पीएम Modi का रोडमैप ? देखिए 'मास्टरस्ट्रोक'
ABP News Bureau | 15 Aug 2022 11:00 PM (IST)
देखिए आजादी की 75वीं सालगिरह पर 100 वें साल की तस्वीर। आज विश्लेषण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस रोड मैप का, जिससे भारत अगले 25 साल में विकसित देशों की कतार में खड़ा होने वाला है, ये कैसे होगा और अभी हम विकसित देश की कतार से कितनी दूर है, इसका संपूर्ण परीक्षण करें, उससे पहले मास्टरस्ट्रोक रफ्तार