Delhi Election में शाहीन बाग फैक्टर कितने काम का ? | Master Stroke
ABP News Bureau | 11 Feb 2020 10:55 PM (IST)
दिल्ली में केजरीवाल की धमाकेदार वापसी हो चुकी है. सारे एक्जिट पोल इसी का अनुमान लगा रहे थे और फैसला भी अनुमान के मुताबिक ही रहा. लेकिन नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी की सांसें भी अटकी हुई थीं और उसकी वजह थी बीजेपी का एग्रेसिव चुनाव प्रचार और खास तौर पर शाहीन बाग को मुद्दा बनाना. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को शाहीन बाग से दूर रखा. इसके बावजूद दिल्ली के फैसलों में शाहीन बाग ने बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं को Shocked किया है.