Gyanvapi : क्या वजूखाने के नीचे तहखाने तक है शिवलिंग ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 17 May 2022 10:39 PM (IST)
वाराणसी की जिस ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पूरा विवाद हो रहा है.. क्या उस ज्ञानवापी का मतलब आप समझते हैं... ज्ञान का मतलब तो आप जानते ही हैं.. लेकिन वापी का मतलब होता है कुआं.. ये भी अपने आपमें बड़ा सवाल है कि मुसलमानों की मस्जिद का ऐसे संस्कृत नाम क्यों है ? तो अब हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी में वो कुआं तो कल सर्वे टीम को मिल गया है और उस कुएं में एक शिवलिंग भी है... कल के इस दावे पर आज दिन भर खूब बहस हुई है...