बवाल, सवाल और आजादी के 75 साल ...कैसे होगा Vision India-75 पूरा ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 10:38 PM (IST)
अगले साल...यानि 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर देश में तमाम तैयारियां चल रही हैं... केंद्र सरकार ने इसे लेकर पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है... आज हम आपके सामने पीएम मोदी के इंडिया-75 वाले इसी विज़न को सामने रखेंगे...और ये भी बताएंगे कि मोदी ने अगले 25 साल को लेकर बीजेपी सांसदों को क्या मंत्र दिया... लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि मोदी का ये विज़न कैसे पूरा होगा? आजादी के 75 साल पूरा होने पर...दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को...हम पूरे विश्व के सामने जिस तरह रखना चाहते हैं...अगर संसद में उस लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जाएंगी, तो वो कैसे संभव होगा?