Oxygen और दवाइयों की स्थिति कैसे सुधरेगी? | Masterstroke
ABP News Bureau | 21 Apr 2021 10:14 PM (IST)
देश इस वक्त कोरोना के कठिन हालातों से गुजर रहा है... देश के लोग तिल तिलकर मर रहे हैं.. घुट घुटकर लोगों की सांसें थम रही हैं.. ऑक्सीजन और दवाइयों को लेकर हालात खराब हैं... ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश पैनिक मोड में जा चुका है... और ऐसे हालात में देश को बचाने का क्या रोड मैप है..