क्या लोगों ने देश में तीसरी लहर लाने की कसम खायी है? PM Modi ने दी सावधान रहने की सला। Master Stroke
ABP News Bureau | 09 Jul 2021 10:44 PM (IST)
कोरोना काल में जानलेवा लापरवाही पर एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है. कल एबीपी न्यूज ने मसूरी के कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की भारी भीड़ की तस्वीरें दिखाई थीं, इस खबर के बाद अब प्रशासन ने कैम्पटी फॉल में सख्ती बढ़ा दी है. अब सिर्फ एक बार पचास पर्यटकों की ही कैम्पटी फॉल में एंट्री होगी, यही नहीं पर्यटकों को आधे घंटे से ज्यादा यहां रुकने नहीं दिया जाएगा. कैम्पटी फॉल में एक चेक पोस्ट भी बनाया जाएगा जो भीड़ को नियंत्रित करेगा.