धरना दे रहे सांसदों के पास चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे हरिवंश प्रसाद, PM Modi ने बांधे तारीफों के पुल
एबीपी न्यूज़ | 22 Sep 2020 11:06 PM (IST)
कृषि बिल को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहे हंगामे के बीच प्रधानमंत्री के ट्वीट ने राजनीति गर्म कर दी है. उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने अपने घर से चाय लेकर सुबह धरने पर बैठे सांसदों से मुलाकात की और उनसे संवाद किया. लेकिन सांसदों ने चाय पीने से इनकार कर दिया. उपसभापति की सादगी से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि 'बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है'.