Haridwar Kumbh: तैयारियों से नाखुश है संत-समाज, साख पर उत्तराखंड सरकार की इज्जत
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 10:55 PM (IST)
हरिद्वार कुंभ को लेकर साधु-संतों की नाराज़गी और मेला प्रशासन पर दबाव के बीच सबसे बड़ी चुनौती उत्तराखंड सरकार के लिए है...क्योंकि महाकुंभ की तुलना प्रयागराज के कुंभ से होने वाली है. अगर इंतजाम में कमी दिखी...तो रावत सरकार पर सवाल उठना तय है.