Ground Report: Nepal के साथ विवाद से Border पर बदली भारत की रणनीति
एबीपी न्यूज़ | 26 Jun 2020 10:34 PM (IST)
Nepal के साथ विवाद से Border पर भारत की सामरिक और कूटनीतिक रणनीति बदल गई है. देश की सुरक्षा को आंच न आने पाए इसलिए भारतीय सेना ज्यादा चौकन्ना है. रात के सन्नाटे में जवान उतनी मुस्तैदी से तैनात रहता है जितनी दिन के तीनों पहर.