किसान-सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत में दिखे अच्छे संकेत, जल्द आंदोलन खत्म होने की संभावना
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 02:12 AM (IST)
बुधवार को सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से कृषि क़ानूनों को वापस करने का विकल्प देने को कहा है. सरकार ने एमएसपी और तीनों कृषि क़ानूनों पर कमेटी के गठन का प्रस्ताव दिया है. सरकार के सूत्रों का कहना है कि एमएसपी के मामले में सरकार किसानों को भवान्तर स्कीम जैसी का प्रस्ताव दे सकती है. कमेटी में इस पर विचार हो सकता है. 4 जनवरी को अगली बैठक होगी.