गलवान के आधे-अधूरे सच के बाद चीन में Xi Jinping के खिलाफ उठे बगावती सुर | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 23 Feb 2021 11:42 PM (IST)
चीन सरकार ने पूरे 8 महीने बाद गलवान का जो आधा अधूरा सच अपनी जनता को बताया, उससे चीन के लोगों के सब्र का बांध टूट गया. आम तौर पर सरकार के खिलाफ चुप्पी साधे रहने वाली चीन की जनता का गुस्सा बुरी तरह भड़क गया है, सोशल मीडिया पर जनता शी जिनपिंग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है. इससे सरकार इस कदर सहम गई है कि दमन के रास्ते पर चल पड़ी है.