कश्मीर में भारत की कामयाबी देखकर पाकिस्तान और चीन हुए खाक । G20 Summit In Jammu Kashmir
ABP News Bureau | 22 May 2023 11:27 PM (IST)
कश्मीर से भारत पूरी दुनिया को अपनी तरक्की के सबूत दिखा रहा है... G-20 देशों के विदेश मंत्रियों समेत दुनिया के 25 देशों के नुमाइंदे... कश्मीर में तरक्की की नई कहानी से रूबरू हो रहे हैं... हिंदुस्तान की यही कामयाबी देखकर पाकिस्तान और उसका दोस्त चीन... ख़ाक हुआ जा रहा है...