Corona India : Corona के कहर से श्मशान भी फुल! | Masterstroke
ABP News Bureau | 14 Apr 2021 11:16 PM (IST)
देश की कोरोना से हालत खराब है... अस्पतालों के गेट पर मरीज बेमौत मर रहे हैं... अस्पताल में अगर एडमिशन मिल जाए, तो आप खुशकिस्मत हैं... नहीं तो भगवान भरोसे हैं... कोरोना के बढ़ते केसेस की वजह से ऑक्सीजन नहीं मिल रही है... श्मशान घाटों की लकड़ी खत्म हो गई है... शायद ही इस भयावहता का अंदाजा किसी ने लगाया होगा.. लेकिन इस वक्त देश की यही सच्चाई है..