डॉलर के खातिर..पाक बारूद लेकर हाजिर ! | Pakistan Crisis | Masterstroke
ABP News Bureau | 06 Mar 2023 11:31 PM (IST)
कंगाली के खौलते कड़ाह में डूबे पाकिस्तान ने... एक बार फिर मक्कारी और दग़ाबाजी का सबूत पेश कर दिया है... सांप बनकर एक बार फिर अपने मददगार को डंस लिया है... हिंदुस्तान से पाकिस्तान की दग़ाबाजी का तो लंबा इतिहास रहा है... लेकिन इस बार उसने नया शिकार किया है...