Supreme Court की कोशिश के बावजूद जिद पर अड़े किसान, लोहड़ी की आग में जलाई कृषि कानून की कॉपी
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 10:39 PM (IST)
किसानों आंदोलन के समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बना दी है. लेकिन किसान इस कमेटी पर ही सवाल उठा रहे हैं...और अपना आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दे रहे हैं. कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने आज लोहड़ी का त्योहार मनाया...लेकिन लोहड़ी की लपटों में वो कृषि कानून को फूंक देना चाहते थे.