Drugs Case: तीन सुपरस्टार से पूछताछ कर सकती है NCB
एबीपी न्यूज़ | 29 Sep 2020 11:21 PM (IST)
ड्रग्स केस में NCB दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके तीन सुपरस्टार से जल्द पूछताछ कर सकती है. इन अभिनेताओं के नाम S, R और A से शुरू होता है. तीनों स्टार का नाम कथित तौर पर प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद ने लिया है.