Corona से बचाने वाला Mask...क्या Corona Carrier भी हो सकता है? | Master Stroke
ABP News Bureau | 12 Jun 2020 10:57 PM (IST)
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौर में जहां केंद्र व राज्य सरकार इस बीमारी की रोकथाम के लिये प्रयास कर रही है। वहीं मास्क बिक्री के नाम पर लोगों को बीमारी परोसा जा रहा है। कुछ विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे मास्क को लटका बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिस क्रम में दिनभर वाहनों के आवागमन से उड़ रही धूल गंदगी व विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन से मास्क फलिभूत हो रहा है। जिसकी खरीदारी कर लोगों वायरस से बच जाएंगे परंतु दूसरे किसी प्रकार के बीमारी से जरूर बंध जाएंगे।