क्या जान बचाने वाले वेंटीलेटर सियासत की भेंट चढ़ गए? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 17 May 2021 10:48 PM (IST)
हमने आपको जगह-जगह से खबर दिखाई कि कैसे अस्पतालों में PM CARES Fund से भेजे गए वेंटीलेटर खराब पड़े हुए हैं. लेकिन सवाल ये है कि इन खराब वेंटीलेटर की सुध राज्यों ने अभी ही क्यों ली? क्या पहले उन्होंने इस बात की जांच नहीं की थी?