ज्ञानवापी सर्वे का कल आएगा फैसला, जानें किन मुद्दों पर आएगा फैसला ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 12 May 2022 12:07 AM (IST)
भगवान शिव की जटाजुट से निकली गंगा और गंगा के किनारे द्वादस लिंगों में एक काशी विश्वनाथ। इस मंदिर की आभा, भव्यता, आस्था और श्रद्धा के समांतर के विवाद चल रहा है ज्ञानवापी मस्जिद का। हिंदुओं की आस्था ये सवाल उठा रही है कि हमारे मंदिर के अंगने में ये मस्जिद कहां से आ गई। और मस्जिद आई तो उसको हमें दिखाओ तो जरा कि अंदर क्या है लेकिन मुस्लिम भड़के हुए हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद की नापी...हरगिज नहीं हरगिज नहीं।