Cyber Experts से समझिए- Privacy Policy पर WhatsApp की सफाई का क्या है सच?
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 10:45 PM (IST)
प्राइवेसी पॉलिसी पर हुए विवाद के बाद WhatsApp की हालत खराब है, क्योंकि पिछले 72 घंटे में ही टेलीग्राम के 2.5 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं. WhatsApp की लोकप्रियता कम हो रही है. इसीलिए आज WhatsApp की तरफ से देश के सभी बड़े अखबारों में पूरे पन्ने के बड़े बड़े विज्ञापन दिये गए. दावा किया गया कि वॉट्सएप के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है.