बंगाल पर CVoter का Opinion Poll: TMC को सत्ता, BJP को बढ़त, कांग्रेस-लेफ्ट धराशायी | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 18 Jan 2021 10:52 PM (IST)
बंगाल में इस बार चुनाव को लेकर लोगों का मूड क्या है? ममता बनर्जी की पार्टी TMC और बीजेपी को इस बार बंगाल में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं. इसे लेकर एबीपी न्यूज़ और C-वोटर ने एक बड़ा ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के आंकड़े कहते हैं कि बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की वापसी हो सकती है. लेकिन अहम बात ये है कि बीजेपी को भी इस बार बंगाल के चुनाव में बड़ी सफलता मिलने जा रही है.