चीन में कोरोना महामारी बनी या बनाई गई...रूस की थ्योरी में दम ? Master Stroke
ABP News Bureau | 13 Feb 2020 10:35 PM (IST)
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि जिस कोरोना वायरस ने आज चीन की असल जिंदगी में कोहराम मचा रखा है. हूबहू वही सब 9 साल पहले हॉलीवुड की एक फिल्म में फिल्माया जा चुका है. फिल्म में दिखाया गया था कि अचानक हुए एक वायरस अटैक के सामने इंसान बेबस नजर आ रहा है. एक झटके में सैंकड़ों लोगों की जान चली जा रही है. ठीक वैसे ही जो आज चीन में हो रहा है. दिलचस्प है कि फिल्म में भी वायरस की शुरुआत चीन से ही होती है. सवाल है 9 साल पहले का फिल्मी फसाना आज हकीकत कैसे बन गया.