भारत में Corona Vaccine का पहले Dry Run, फिर शुरू होगा टीकाकरण
एबीपी न्यूज़ | 25 Dec 2020 11:42 PM (IST)
सरकार दावा कर चुकी है कि जनवरी तक वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा और इसके लिए तैयारियां बहुत पहले से चल रही हैं... राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार की तैयारियां पूरी भी हो चुकी हैं... आने वाली 28 और 29 तारीख को इन तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक ड्राईरन किया जा रहा है.