LAC पर China ने तैनात किए PCL -181 Tanks : Global Times का दावा | Master Stroke
ABP News Bureau | 11 Jun 2020 10:52 PM (IST)
क्या हालिया सीमा विवाद के दौरान भारत और चीन की सेनाएं युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई थीं? ये सवाल इसलिए क्योंकि सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना ने ना केवल लद्दाख बल्कि उत्तराखंड, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश तक में ‘बिल्ड-अप’ कर लिया था जिसके बाद भारतीय सेना भी अलर्ट हो गई थी और ‘रिज़र्व-फॉरमेशन्स’ को एलएसी की तरफ मूव करना पड़ा था.