सीमा विवाद को बढ़ाता जा रहा चीन, Ladakh के Depsang में कर रहा 'सेनाबंदी'
एबीपी न्यूज़ | 25 Jun 2020 11:18 PM (IST)
पूर्वी लद्दाख के जिस डेपसांग-प्लेन्स इलाके में चीनी सेना भारतीय सैनिकों की पेट्रोलिंग में बाधा डाल रही है, वो भारत-चीन सीमा के सामरिक दर्रे, काराकोरम पास के बेहद करीब का इलाका है. इसी डेपसांग प्लेन्स में वर्ष 2013 में भी चीन की पीएलए सेना ने करीब 25 दिन तक अपने तंबू गाड़ लिए थे, जिससे फेसऑफ की स्थिती बन गई थी.