China की हिमाकत...भारत का करारा जवाब.. क्या युद्ध होना तय है? | Masterstroke
एबीपी न्यूज़ | 01 Sep 2020 10:42 PM (IST)
लद्दाख के चुमार में आज एक बार फिर चीन ने घुसपैठ की कोशिश की. हालांकि भारतीय सेना ने चीन के मंसूबों को नाकाम कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना सात से आठ बख्तरबंद गाड़ियों के साथ थी.