Ceat और FabIndia के नए ऐड पर Hindu-Muslim का विवाद, Aamir Khan हुए ट्रोल | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 22 Oct 2021 10:50 PM (IST)
पिछले कुछ दिनों में कुछ विज्ञापनों को लेकर हिंदू मुसलमान का मुद्दा गरमाया हुआ है... ये विज्ञापन ऐसे ब्रांड्स के हैं...जो आम आदमी के इस्तेमाल की चीज़ें हैं... इसमें एक तो कपड़े का ब्रांड है... और दूसरी है टायर कंपनी... इन दोनों कंपनियों ने दिवाली के मौके पर अपने विज्ञापन जारी किए... लेकिन इन विज्ञापनों में जो कुछ दिखाया गया...उसे लेकर कुछ लोग ऐसे भड़के...कि इसे लेकर ट्विटर पर जंग शुरू हो गई...