अंबानी के दरवाजे तक कैसे पहुंचा 'बम'? | Master Stroke | Rubika Liyaquat (09.03.2021)
ABP News Bureau | 09 Mar 2021 11:09 PM (IST)
मास्टर स्ट्रोक में आज पड़ताल करेंगे देश के सबसे हाई प्रोफाइल केस की, मुकेश अंबानी के दरवाजे पर मिली विस्फोटकों से भरी कार के मामले में, जांच एजेंसियों को सीसीटीवी से एक बड़ा सुराग जरुर मिला है, लेकिन उनके हाथ फिर भी खाली हैं. वहीं जिस कार में जिलेटिन की छ़ड़ें मिली थी, उससे जुड़े इतने किरदार सामने आ गए हैं कि अब वो कार एक पहेली बन गई है. इसके साथ ही सबसे पहले उस कार पर दावा करने वाले मनसुख हिरेन की मौत ने एंटीलिया कांड की परतों को और गहरा कर दिया है. इस तरह एंटीलिया कांड कार और उससे जुड़े किरदारों की गुत्थी में बुरी तरह उलझ चुका है.