पार्टियां खुद चुनावी रैलियां नहीं रोक सकती? क्या तीसरी लहर आने के बाद ही समझेंगे नेता? | मास्टर स्ट्रोक | 27.12.2021
ABP News Bureau | 28 Dec 2021 01:11 AM (IST)
उत्तराखंड चुनावी राज्य है.. जहां दिन में रैलियां हो रही हैं और रात को कर्फ्यू रहेगा.. यही हाल यूपी में भी है. जहां रैलियों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.. जो बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग के है.