पासवर्ड भूलने पर डूबे 1700 करोड़ ! जानिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2021 11:45 PM (IST)
क्या आपको अपने सारे पासवर्ड याद हैं. क्या आपको याद है कि आपके कितने पासवर्ड है? अलग अलग एकाउंट का, बैंक का, फोन का , बच्चे के स्कूल का? हर ऑनलाइन काम के लिए कोई ना कोई पासवर्ड है. आप अगर इनमें से कोई पासवर्ड भूल जाए तो क्या होगा?