Bihar Election: तारीखों के एलान के बाद एक्शन मोड में सभी दल..कौन मारेगा बाजी- NDA या महागठबंधन?
एबीपी न्यूज़ | 25 Sep 2020 10:55 PM (IST)
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में सम्पन्न होंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.