Vaccination पर सबसे बड़ा फैसला, जानें कहां-कहां जारी है युवाओं का टीकाकरण ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 19 Apr 2021 10:15 PM (IST)
आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि अब भारत में भी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी... तमाम राज्य सरकारों की तरफ से लगातार ये मांग हो रही थी कि सरकार सभी व्यस्कों के टीकाकरण को हरी झंडी दे... लेकिन काफी दिनों तक सरकार इस मांग पर अड़ी रही... बाकायदा सरकार की तरफ से ये भी कहागया कि वैक्सीन चाहत से नहीं बल्कि जरूरत के हिसाब से दी जाएगी.. लेकिन कोरोना ने देश में ऐसा कहर मचाया कि सरकार को ये मांग माननी पड़ी..
इसीलिए सरकार को फैसला लेना पड़ा कि 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी... देश में 18 से 45 साल के उम्र के बीच वालों की संख्या 61 करोड़ है... बड़ा सवाल ये भी है कि इतनी ज्यादा वैक्सीन कहां से आएगी ?