Bengal Elections: चुनाव से पहले क्यों सुलग उठता है बंगाल ?
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 11:05 PM (IST)
बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहाने के लिए बीजेपी अपना चक्रव्यूह तैयार कर रही है. अमित शाह, जेपी नड्डा और दिलीप घोष तो पहले से ही बंगाल में एक्टिव हैं. कल पीएम मोदी शांतिनिकेतन के शताब्दी समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करने जा रहे हैं. लेकिन बंगाल की इस सियासी लड़ाई में एक बार फिर वही तस्वीरें सामने आ रही हैं...जो पिछले कुछ साल में बंगाल की पहचान बनती जा रही है. बंगाल से आज फिर राजनीतिक हिंसा की तस्वीरें सामने आईं. रामनगर में आज TMC और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त मारपीट हुई.