Aryan Khan को नहीं मिली Bail, NCP ने Sameer Wankhede पर लगाए सनसनीखेज आरोप | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 26 Oct 2021 10:20 PM (IST)
आज बॉम्बे हाईकोर्ट में देश के जाने-माने वकीलों की बहस और जिरह के बावजूद आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी. ये सुनवाई कल भी जारी रहेगी. दूसरी ओर ड्रग्स केस में रोज नए दावे और दस्तावेजों से NCB पर हमला कर रहे नवाब मलिक ने आज चिट्ठी बम फो़ड़ा. जिसके बाद ये लड़ाई नवाब मलिक बनाम वानखेड़े फैमिली बन गई. समीर वानखेड़े भले ही दिल्ली में थे, लेकिन मुंबई में उनकी बहन, पत्नी और पिता मैदान में आ गए. दूसरी ओर नवाब मलिक ने आने वाले वक्त में अपनी ओर से नए सबूत पेश करने का फिर दावा किया