Aryan Case में कैसे फंसा Sameer Wankhede के धर्म का पेंच | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 27 Oct 2021 10:22 PM (IST)
आज आर्यन ड्रग्स केस में आए धर्मांतरण के पेच की पड़ताल करेंगे, क्योंकि समीर वानखेडे पर नवाब मलिक के आरोपों की नई किश्त ने इस मामले में धर्मांतरण का भी एंगल जोड़ दिया है। नवाब मलिक के नए खुलासे से सवाल ये उठ रहा है कि क्या समीर वानखेडे ने शादी के लिए अपना मजहब बदला था, या सिर्फ मजहब बदलने का दिखावा किया