Kashmir में फिर 90 के दशक की तर्ज पर Hindu, Sikh समुदाय किये जा रहे हैं target? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 07 Oct 2021 10:44 PM (IST)
श्रीनगर में पिछले 3 दिनों से आतंकी लगातार हिंदू और सिख समुदाय को निशाना बना रहे हैं. 72 घंटे में 4 लोगों की हत्या की गई है. ये कोई आम हत्याएं नहीं हैं. ये टारगेटेड किलिंग्स हैं. चुन चुनकर उन लोगों को मारा जा रहा है जो 90 के दशक में कश्मीर छोड़कर नहीं गए. उन्हें डराने के लिए ये संदेश दिया जा रहा है कि तब नहीं गए थे तो अब चले जाओ. आज हम आपको एक मां का दर्द सुनाना चाहते हैं.. ये श्रीनगर में आज मारी गईं स्कूल प्रिसिंपल सुपिंदर कौर की मां हैं.