पहले भतीजे से लड़िए, फिर दीदी पर आइएगा- Mamata ने BJP को दिया चैलेंज | West Bengal Election 2021
एबीपी न्यूज़ | 18 Feb 2021 11:57 PM (IST)
दक्षिण 24 परगना में अमित शाह ने सोनार बांग्ला का नारा बुलंद करते हुए बंगाल में बीजेपी की सरकार आने की भविष्यवाणी कर दी. पूरे दिन के एक्शन पैक़्ड प्रोग्राम में अमित शाह ने एक शरणार्थी परिवार के घर में लंच भी किया और मंदिरों में पूजा अर्चना भी की, लेकिन आज बंगाल की सबसे बड़ी पा़लिटिकल हलचल यही रही कि अमित शाह और ममता बनर्जी दोनो ने ही दक्षिण 24 परगना में अपनी ताकत दिखाई.