Afghanistan से बेआबरू होकर निकला America, अब आगे क्या | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 31 Aug 2021 10:57 PM (IST)
गालिब का पुराना शेर है.... बहुत बेआबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले... बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले... ये शेर आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका पर एकदम फिट बैठता है... जो बहुत बेआबरू होकर आखिरकार अफगानिस्तान से चला गया...आज मास्टर स्ट्रोक में रणछोड़दास अमेरिका की ये पूरी रिपोर्ट आपको दिखाएंगे...