Air India की हुई 'घर वापसी', Tata Sons ने लगाई थी ₹18000 करोड़ की बोली | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 08 Oct 2021 11:03 PM (IST)
एयर इंडिया... जिसमें सफर करना कभी शान की बात होती थी वो एयर इंडिया कर्ज में ऐसी डूबी कि उसकी साख खत्म हो गई. पिछले कई साल से सरकार इस कोशिश में थी कि एयर इंडिया को प्राइवेट हाथों में दे दिया जाए. लेकिन इस कोशिश में कामयाबी नहीं मिली. आज आखिरकार टाटा ग्रुप ने इसे खरीद लिया. टाटा ग्रुप ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर एक बार फिर अपनी उस कंपनी को अपना लिया जिसे कभी सरकार ने छीन लिया था.