नार्को टेस्ट में आफताब ने हर राज उगल डाला । SHRADDHA MURDER CASE
ABP News Bureau | 02 Dec 2022 11:57 PM (IST)
श्रद्धा मर्डर केस में जिस ब्रेकथ्रू का इंतजार इन्वेस्टिगेशन टीम को 480 घंटे से था...आज उसमें पुलिस को बड़ी लीड मिली...आज श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी...आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट हुआ...ये प्रोसेस 90 मिनट तक चला..इन्वेस्टिगेशन टीम के हाथ अब तक एविडेंस के नाम पर लहू के चंद कतरे, आरी, अंगूठी और महरौली के जंगल से मिली कुछ हड्डियां ही थी..लेकिन नार्को टेस्ट में आफताब ने उस नए धारदार हथियार का जिक्र किया..जिससे आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे...investigation टीम के हाथ और भी कई चौंकाने वाले सुराग लगे हैं...जिन्हें पुलिस इस हाईप्रोफाइल केस की final destination मान रही है..सवाल है क्या नार्को टेस्ट में हुआ खुलासा...आफताब के जुर्म को साबित करने के लिए काफी होगा...इस SUPER EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए...