37 लाख केस रोजाना, विकराल होगा कोराना ? | Corona in China
ABP News Bureau | 01 Jan 2023 12:14 AM (IST)
China Corona Update: चीन में कोरोना पहले ही खूब तबाही मचा चुका है. अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं वो पूरी दुनिया को टेंशन में डाल रही हैं. माना जा रहा है कि चीन में इस वक्त कोरोना की बस शुरुआत है. अभी इसका और खतरनाक रूप लेना बाकी है. एक्सपर्ट्स की मानें को आज से ठीक 13 दिन बाद चीन में कोरोना के कहर की हर लिमिट क्रॉस हो सकती है. यहां पहले के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट्स (UK Health Experts) ने चीन के लिए मातम और मौत के डरावने आंकड़ों की भविष्यवाणी की है. 13 जनवरी को चीन में कोरोना की पहली पीक आएगी. यह वो समय होगा जब करीब 37 लाख लोग कोरोना की चपेट में आएंगे और फिर संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रहेगी. 23 जनवरी आते-आते चीन में हर दिन कोरोना से 25 हजार मौतें दर्ज होंगी.