शौर्य पर सियासत...ऐसी भी क्या आफत? । Operation Sindoor ।
एबीपी न्यूज़ | 31 May 2025 09:08 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल पहुंचकर देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर डाक टिकट जारी किया. इसके अलावा उन्होंने इंदौर में मेट्रो सेवा और दतिया-सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम देवी अहिल्या बाई की सोच को आगे बढ़ाने वाला है. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी सख्त मैसेज दे दिया कि गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा, 'पहलगाम में आतंकियों ने केवल भारतीयों का खून ही नहीं बहाया. उन्होंने हमारी संस्कृति पर प्रहार करने की कोशिश की. उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की. आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है. ये चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है.