OPERATION SINDOOR:आतंक के खिलाफ अभियान, फिर भी राजनीति में क्यों तूफान ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 May 2025 07:15 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में तीसरे पक्ष का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के आग्रह पर सीजफायर का फैसला लिया गया। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने इस बयान का स्वागत किया, लेकिन कहा कि सवाल पूछना लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने भाजपा पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के कर्म उनके बयानों से मेल नहीं खाते।